कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े द्वारा आज जनपद पंचायत सेवढ़ा में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याओं और शिकायतों को प्रस्तुत किया।
कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक प्रकरण का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि समस्याओं के स्थायी समाधान सुनिश्चित किए जाएँ,
जिससे नागरिकों को बार-बार परेशान न होना पड़े। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित मामले जैसे जलापूर्ति, राशन वितरण, पेंशन, सड़क मरम्मत, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए।कार्यक्रम में एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।