सीएमएचओ ने सिटी डिस्पेंसरी का किया औचक निरीक्षण, डॉ अंशिका अग्रवाल मिली अनुपस्थित,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके वर्मा ने शुक्रवार को सिटी डिस्पेंसरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिटी डिस्पेंसरी में पदस्थ डॉ. अशिंका अग्रवाल अनुपस्थित पाई गई। सीएमएचओ डॉ वर्मा ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने ओपीडी, लैब, दवा वितरण केन्द्र सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने कहा किसी भी स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मरीजों को स्वास्थ्य सेवाऐं देने में किसी तरह की बाधा आती है, तो संबंधित अधिकारी ही इसका जिम्मेदार होगा।