ब्यूरो चीफ संवाददाता पवन परमार जिला देवास सोनकच्छ।
तेहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहरी में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक युवक का नाम सुरेन्द्र सिंह सेंधव बताया जा रहा है
वहीं परिवार और गांव वालों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस मौत का जिम्मेदार बताया है सुरेंद्रसिंह रविवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से नदी किनारे खेत की और गया था। परिजनों ने बताया कि परिवार में घाटे का कार्यक्रम होने के कारण वह नदी की ओर गया होगा। इसके बाद वह दिनभर वापस नहीं लौटा। शाम होने पर परिजन ने ढूंढना शुरू किया नहीं मिलने पर रात में सोनकच्छ थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाई गई।
सोमवार सुबह भी तलाशते रहे, फिर दोपहर बाद किसी ने बताया कि नदी किनारे कराड़ पर तार गिरे हुए हैं जा कर देखा तो बड़ी लाइन के तार एक बिजली का खंभा भी गिरा हुआ था। पास जाकर देखा तो सुरेंद्रसिंह का शव जमीन पर पड़ा था, गर्दन पर जलने के निशान थे और शरीर पर कीड़े-मक्खियां लग चुके थे।ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर सोनकच्छ थाना प्रभारी आशीष राजपूत टीम के साथ पहुंच गए।
घटना की जानकारी के बावजूद बिजली विभाग से कोई अधिकारी करीब एक घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा, बाद में जब सुपरवाइजर भारत भूषण पवार मौके पर पहुंचे तो गांव वालों ने उन्हें घेरकर हंगामा किया, सुरेंद्रसिंह के पिता ने रोते हुए कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही ने मेरे बेटे की जान ले ली।
स्थिति देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा फोन करके बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाया थोडी देर बाद कार्यपालन यंत्री अंकुर गोयल और तहसीलदार संजय गर्ग मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने गांव वालों को कहा कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई होगी।
काफी समझाइश के बाद शाम करीब 6 बजे शव को उठाया गया और पोस्टमार्टम के लिए सोनकच्छ अस्पताल ले गये। बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट आता है तो मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।