महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा आगर-मालवा, 20 सितंबर। राष्ट्रव्यापी अभियान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार व पोषण माह के तहत जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में महिला स्वास्थ्य शिविर एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में आयोजित हो रहे हैं।
शनिवार को जिले के ग्राम तनोडिया, कुंडला, पालड़ा आदि गांवों में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिलाओं और बच्चों को संतुलित आहार, पोषण युक्त भोजन तथा स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी गई। महिलाओं को दैनिक आहार में हरी सब्जियां, फलों का अधिकाधिक सेवन करने तथा तेल, नमक आदि सीमित मात्रा में उपयोग करने के जानकारी दी।
इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिला एवं किशोरियों की शुगर, बीपी, हीमोग्लोबीन की निःशुल्क जांचे की गई एवं उचित परामर्श दिया गया साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उपस्वास्थ्य केंद्र) हटिपुरा, स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ्य शिविर आयोजित हुए।
कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता कर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारियाँ प्राप्त कीं। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ और जागरूक बनाकर सशक्त परिवार तथा सशक्त समाज का निर्माण करना है।