पवन परमार ब्यूरो चीफ संवाददाता जिला देवास देवास। जिले में परिवहन विभाग द्वारा 22 सितंबर से 05 अक्टूबर तक चलाए जा रहे जांच अभियान के अंतर्गत जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में एवं जांच प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले एवं टीम के द्वारा भोपाल-देवास मार्ग पर सघन चेकिंग की गई। अभियान में भोपाल-देवास मार्ग पर अलसुबह 5 बजे से ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट स्लीपर बसों एवं स्कूल बसों की जांच की गई। कुल 55 बसों की सघन जांच की गई,
जिसमें 18 बसों में परमिट शर्तों के उल्लंघन के साथ अन्य दस्तावेजों की कमी पाई गई, जिस पर उक्त बसों चालानी पर कार्यवाही करते हुए कुल राजस्व 94 हजार वसूला गया, तथा अन्य 4 बसों का निराकरण न होने की स्थिति में बसों को जप्त कर परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया।
जांच के दौरान लंबी दूरी की चलने वाली स्लीपर बसों के परमिट, यात्री सूची, अग्निशमन यंत्र, मेडिकल बॉक्स, यात्रियों की संख्या, बीमा, फिटनेस, पीयूसी, वर्दी की जांच की गई।
जांच के दौरान लंबी दूरी की बसों में 2 चालक उपस्थित है या नहीं की भी जांच की गई। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के अंतर्गत सभी वाहनों की जांच की जा रही है, जिसमें वाहनों में कमी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करते हुए चालान एवं जब्त की जा रही हैं।