दतिया। प्रसिद्ध बड़ी माता विजय काली पीठ मंदिर परिसर की पवित्रता पर सवाल उठ रहे हैं। मंदिर की दीवारों से सटे स्थानों पर खुलेआम चप्पल, जूते और महिलाओं के वस्त्रों की दुकानें संचालित हो रही है।
सुबह-सवेरे जहां श्रद्धालु महिलाएँ माता के दर्शन और जल चढ़ाने पहुँचती है, वहीं दूसरी ओर मंदिर की दीवारों के पास लगी इन दुकानों से आस्था की गरिमा धूमिल होती दिखाई देती है। स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर की परिक्रमा और दर्शन के बीच इस तरह के वाणिज्यिक गतिविधियां कहीं न कहीं मंदिर की धार्मिक छवि को आहत कर रही है।
शासन-प्रशासन से मांग है कि मंदिर की पवित्रता और आस्था की मर्यादा को बनाए रखने हेतु इन दुकानों को तत्काल हटाया जाए और परिसर में धार्मिक वातावरण को सुरक्षित किया जाए।