“अंधेर नगरी” में गंदगी का मामला बना खबर, किला चौक पर गटर की समस्या पर रिपोर्ट का असर।दतिया।”अंधेर नगरी”
के दतिया जिला ब्यूरो प्रमुख विकास वर्मा द्वारा किला चौक पर फैली गंदगी और गटर के गंदे पानी की समस्या को उजागर करते हुए चलाई गई खबर का प्रशासन पर असर हुआ है। किला चौक, जिसे अब ‘नाला चौक’ कहा जाने लगा है, वहां पिछले कई दिनों से गटर ओवरफ्लो हो रहा था और गंदा पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विकास वर्मा की रिपोर्ट में इस गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया गया, जिसके बाद जिम्मेदार विभाग हरकत में आया। स्थानीय नागरिकों ने भी पत्रकार विकास वर्मा की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि मीडिया इसी तरह जनहित के मुद्दों को प्रमुखता देता रहेगा।