दतिया। महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक दतिया सूरज कुमार वर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थानों द्वारा “मैं हूँ अभिमन्यु” विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत विद्यालयों एवं ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बड़ी माता मंदिर पंडाल में आमजन के बीच जाकर सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के उद्देश्यों तथा महिला सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में थाना इंदरगढ़, थाना पण्डोखर, थाना सरसई, थाना गोदन, थाना चिरूला, थाना जिगना एवं थाना बसई पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा शासकीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम, साइबर सुरक्षा, नशा उन्मूलन तथा सामाजिक बुराइयों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया। अंत में विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वयं जागरूक रहें तथा समाज में भी सुरक्षा एवं सम्मानजनक वातावरण बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।