जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता जिला देवास सोनकच्छ। ग्राम पंचायत सांवेर में मेन रोड पर शासकीय भूमि पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के विरोध में सोमवार को रहवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोनकच्छ प्रिया चन्द्रावत को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि सरपंच के घर के सामने की करोड़ों रुपए मूल्य की सरकारी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण रहवासियों ने पहले भी इस संबंध में तहसीलदार को सूचना दी थी, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
यहा पर सार्वजनिक चबुतरा निर्माण एवं सफाई व्यवस्था कराने तथा दबंगो की बाधाओं को रोकने के संबंध में कुछ दिन पहले रामलाल पिता हरिनारायण निवासी ग्राम सांवेर तहसील सोनकच्छ जिला देवास द्वारा आवेदन दिया जा चुका है जिसमें प्रार्थी द्वारा बताया गया, कि वर्तमान में ग्राम पंचायत सांवेर में निवास करता हूँ, हमारे घर के सामने खाली पड़ी जगह है जो एमजी रोड (पुराना इंदौर भोपाल रोड़) से लगी हुई है, वर्तमान में यह ‘जगह खाली पडी है जिस पर लम्बे समय से गंदगी, गोबर कचरा डाला जा रहा है।
इस कारण वहां पर अत्यंत दुर्गध फैल रही है मच्छर एवं जहरीले कीड़े पैदा हो रहे है, जिससे पुरे मोहल्ले के लोगों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। बरसात के दिनों मे यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। और बीमारियो फैलने का खतरा बढ़ जाता है। पिछले दिनों जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था।
इस सबंध में तहसीलदार के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, पटवारी ने मौके पर आकर पंचनामा बनाकर उस जगह को सही पाया गया, थाना प्रभारी व ग्रामीणजनो की उपस्थिति में उस जगह का निरीक्षण करने पर शासकीय भूमि सर्वे नं.616 है। सड़क की भुमि पर जो कि सड़क के अतिरिक्त खुली भुमि पड़त के रूप में है पंचनामा बनाने के बाद कुछ दंबग लोग उस जगह पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है ।
संरपच उन लोग को रोकने में अक्षम साबित हो रहे है हम ग्रामवासी थाने पर आवेदन दे चुके है तथा ये दंबग लोग राजनिति में भी अच्छी पहचान बनाये हुये है इन दबंगो के नाम से आवेदन थाने पर दे चुके है। उस जगह पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे ये दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणजनो को जान से मारने धमकी देते है व रोज गाली गलौज करते है।
जिससे हम रहवासीयों के मन में डर का माहौल है। यह दबंग लोग पुर्व मे भी कई जमीनो व सरकारी भुमियो पर कब्जा कर मकान बना रखे है और अन्य प्रकार से कब्जा कर रखा है। इन दबंग लोगो के मन में कानून का कोई भय नही है। ये लोग हमेशा लडने मारने पर उतारू रहते है। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।