दतिया। शारदीय नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे एवं उनकी धर्मपत्नी ने वार्ड क्रमांक 34 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की बालिकाओं को आमंत्रित कर कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन किया। उक्त आंगनवाड़ी को कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी के द्वारा गोद लिया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर दंपत्ति ने बालिकाओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन एवं उपहार प्रदान किए तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से संकल्पित है।