सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ– गरोठ तहसील के ग्राम रूपरा हर साल की तरह इस साल भी रूपरा चौराहा श्री देवनारायण मंदिर परिसर पर नवरात्रि पैदल यात्रियों के लिए भंडारा आयोजित किया गया । जिसमें हजारों भक्तों को चाय, खीर फल, फूट प्रसादी ग्रहण कराई गई।
9 दिन से लगातार सेवा में लगे नारायण सिंह पटेल ,कमल सिंह भानेज, नेपाल सिंह ,सोदानसिह, विक्रम सिंह ,श्याम सिंह, और समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा ।
इसी के साथगांव रुपरा के अंदर एक भव्य गरबा पांडाल बनाया गया, जिसमें माता बहनों और कन्याओ द्वारा गरबा नृत्य किया गया। नवमी के दिन बहुत ही भव्य हवन किया गया एवं कन्या भोजन कराया गया ।
ग्रामीणों और भक्तो द्वारा जितनी भी टिमो ने गरबा नृत्य किया , सभी को उपहार वितरित किए गए ।
9 दिन से लगातार मंच संचालन लाल सिंह, नारायण सिंह दोनों भाई के द्वारा किया गया।भेरू सिंह, सुरेश मैहर द्वारा गरबा समिति आयोजक सदस्यों, एवं संचालनकर्ताओ का साफा बंधवाकर शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।