शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगतगुरु स्वामी 1008 रामदयाल महाराज इस सप्ताह तक शाहपुरा राम द्वारा में ही विराजेंगे।आचार्य श्री ने बताया कि इस बार दीपावली पर्व पर सूरत रहेंगे। इससे पूर्व भक्तजनों के आग्रह पर आचार्य श्री का अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम होते हुए सूरत जाएंगे।स्वामी रामदयाल जी महाराज शाहपुरा रामद्वारा में न्याय विभाग के भक्त जनों द्वारा विरासन पर विराज कर भक्तों से मिल रहे हैं। अधिकांश न्याय विभाग में ही भक्त जनों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।