पवन परमार जिला ब्यूरो संवाददाता जिला देवास सोनकच्छ। समीप के ग्राम जलेरिया में हर साल की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पश्चात दशहरे के दूसरे दिन से पूर्णिमा तक पांच दिवसीय मांअंबे का गरबा व अखंड ज्योत का आयोजन मांअंबे मंदिर पर किया गया।
जिसमें प्रतिदिन मांअंबे की अखंड ज्योत जलाई जाती है इस अवसर पर पांच दिवस तक प्रतिदिन समस्त ग्रामीण जन शाम होते ही ढोल बाजे व आतिशबाजी के साथ जुलूस के रूप में पूरे गांव का भ्रमण करते हुए रात्रि में गांव के बीच स्थित दुर्गा मंदिर पर पहुंचते हैं। यहां पर हवन पूजन पश्चात् सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण किया जाता है इस दौरान गांव के हर घर से पुजन हेतु आरती की थाली लाई जाती है।
देर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होता है। इस दौरान ग्रामीण महिला पुरुषों बच्चों के साथ दूर-दूर से श्रद्धालुजन मांअंबे के दर्शन पूजन तथा होने वाला आयोजन को देखने के लिए आते हैं जो देर रात तक चलता रहता है। इस अवसर पर कल मंगलवार को क्षैत्रिय विधायक डॉ राजेश सोनकर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेधव ने भी आरती व पुजा में शामिल हुवे।
जगत जननी जगदंबा अंबे की आराधना एवं ज्योत व गरबे का बुधवार को पूरे गांव में चल समारोह निकालकर पूर्ण उत्साह तथा भक्तिभाव से पुजन अर्चन कर विशाल जुलूस के साथ जल में विसर्जन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन आसपास क्षेत्र के ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित थे।