उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा ने जनपद कुशीनगर के सेमरा हर्दों पट्टी में ऐतिहासिक मेला में शिरकत की। उन्होंने कुश्ती दंगल में पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया और क्रिकेट मैच का फीता काटकर शुभारंभ कराया।
और मेला में आए हुए सभी दर्शकों का और मेला आयोजन के लोगों को आभार व्यक्त किया। बताते चले की दिन में क्रिकेट मैच फुटबॉल कुश्ती दंगल और रात्रि में रामलीला काभी प्रोग्राम रखा गया है। वहीं विराट कुश्ती दंगल में दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपना कला दिखाए कई पहलवानों ने एक दूसरे को दिया पटकनी।
इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह, खोखा बाबू, प्रधान प्रत्याशी प्रेम शंकर सिंह, कामेश्वर सिंह, भाजपा नेता शशि राव, नंदू सिंह, राजेश सिंह मुन्ना, अरुण मिश्रा, रिंकू सिंह मनबोध कुशवाहा, कुंदन गोविन्द राव, युवा नेता अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।