शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-भारत गैस शाहपुरा एलपीजी (रसोई गैस) वितरक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 अक्टूबर से आंदोलन शुरू कर दिया।
आंदोलन का कारण और मांगें मुख्य मांग: वितरक बढ़ती महंगाई के चलते होम डिलीवरी (Home Delivery) और प्रशासनिक शुल्क (Administrative Charges) में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वर्तमान शुल्क में काम करना घाटे का सौदा बन गया है।
आयोजक: एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, (यह आंदोलन IOCL, HPCL, और BPCL से जुड़े वितरकों द्वारा किया जा रहा है)। आंदोलन के चरण आज पहला चरण (24 अक्टूबर से शुरू): सभी वितरक और उनके कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
पेट्रोलियम मंत्रालय के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दूसरा चरण (29 अक्टूबर, 2025 से शुरू):शाम 7 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।एक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
वितरकों की चेतावनीएसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) करने को बाध्य होंगे। उनका उद्देश्य गैस आपूर्ति को सुचारू रखना है, जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द राहत देने की अपील की है।