भावांतर योजना पर खरीदी 24 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई, किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी प्रकार के प्रबंध किए गए- कलेक्टर
राजगढ़, 24 अक्टूबर, 2025 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को जिले के कृषि उपज मंडी ब्यावरा व नरसिंहगढ़ का निरीक्षण किया।
जिले में 24 अक्टूबर से भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर डॉ. मिश्रा सर्वप्रथम कृषि उपज मंडी ब्यावरा पहुंचकर मंडी में हो रही सोयाबीन खरीदी को देखा व प्रथम दिवस सोयाबीन लेकर आए मंडी में किसानों का माला पहनाकर स्वागत किया।
साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न आए यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है, किसानों को भावांतर में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
भावांतर योजना को लेकर पूरा जिला प्रशासन सतर्क, किसान भाइयों को उचित सुविधा, उचित दाम के साथ ही भावांतर का लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए, प्रवेश द्वार पर किसानों को प्रवेश पर्ची जारी करने हेतु पर्याप्त काउन्टर रहे, किसानों की उपज के लिए पर्याप्त तोल काटे एवं पंजीकृत तुलावटियों की व्यवस्था रहे, किसानों की उपज टोल उपरांत भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था रहे।
साथ ही किसानों को भोजन पानी व ठहरने के लिए विश्राम गृह की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसके लिए किसानों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार नरसिंहगढ़ श्री विराट अवस्थी, सहायक संचालक श्री वसीम खान, मंडी सचिव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।