सोनकच्छ। नगर परिषद के वार्ड 1 पार्षद पति सीताराम खेलवाल पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। एक युवती ने पार्षद पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
सीताराम खेलवाल सोनकच्छ नगर परिषद में में वार्ड 1 की पार्षद का पति है, पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाकर किया समझौता का प्रयास, विफलता देख आरोपी थाने से भागा।
युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि, पार्षद पति सीताराम खेलवाल ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। 3 साल से पार्षद पति शादी का झांसा दे रहा था। सीताराम खेलवाल शादीशुदा हैं।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बंधक बनाकर दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी पिछले तीन सालों से उससे परिचित था और शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी ने कथित तौर पर उसे कई जगहों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया और बाद में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और शादी का झांसा देकर बार-बार उसका शोषण करता था। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और थाने पर अपनी मां के साथ पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई।