पवन परमार जिला ब्यूरो संवाददाता जिला देवास
सोनकच्छ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि भारत का हर नागरिक भारत में बनी वस्तुएं इस्तेमाल करें और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपनी बात भारत के हर घर तक पहुंचाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया है।
उक्त बातें भाजपा के आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं जीएसटी रिफार्म पर विधानसभा स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रवक्ता पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा कही उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की सत्ता रहने के कारण देश आत्मनिर्भर भारत नहीं बन पाया और लोग स्वदेशी वस्तुओं से दूर रहें। सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2017 से लागू जीएसटी में अब तक का सबसे बड़ा सुधार किया गया है।
अब केवल दो दरें– 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की नई सरल व्यवस्था लागू की गई है, जिससे पुरानी चार स्तरीय कर प्रणाली समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे कर प्रक्रिया आसान होगी और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
2 जरूरी दरों में बदलाव से हुआ फायदाउन्होंने बताया कि दूध, पनीर, साइकिल, शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट और बच्चों के सामान जैसी जरूरत की वस्तुओं पर अब या तो कोई कर नहीं लगेगा या केवल 5 प्रतिशत कर देना होगा।
किसानों के लिए भी राहत दी गई है ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरणों पर अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा।वहीं, गाड़ियों पर कर घटाकर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि देश को स्वदेशी दिशा में मजबूत बनाने का अभियान है, जिससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर द्वारा भी आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी रिफार्म पर अपनी बात रखी और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील उपस्थितजन से कहीं। युवा मोर्चा पदाधिकारी रजतपाल सिंह द्वारा भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर तेजसिंह बघेल, गोपाल मेहता, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मनासा, हरेन्द सिंह पिलवानी, नरेन्द्र पाटीदार मंडल अध्यक्ष, अनिल चावड़ा, प्रितम सिंह बघेल, संजय यादव, प्रकाश ठाकुर, जितेंद्र सिंह रावत, आकाश जेन ,बहादुर सिंह चौहान, जसपाल सिंह सेंधव, जितेंद्र सिंह धाकड़, उमेश गोस्वामी, रवि बोरवाल , पीयूष छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।