पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ, सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में जुआ खेलते कुल 03 आरोपीयों को पकडा गया पकडे गये जुआरियों के कब्जे से कुल 13450 रूपए व एक ताश की गड्डी जप्त की गई।
दिनांक 02/09/2025 को मुखबिर सूचना मिली कि स्थान बृजेन्द्र यादव के घर के पीछे पट्ठापुरा दतिया कुछ लोग ताश पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है।
मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान पहुंचकर दबिश दी गई तो आरोपीगण उमेश कुमार पुत्र रघुवीर शरण उम्र 45 वर्ष निवासी गाड़ी खाना के पास दतिया, वीरेंद्र प्रजापति पुत्र रामदीन प्रजापति उम्र 40 वर्ष निवासी गोविंद मंदिर के पीछे कुम्हारों वालों गली दतिया, शुभम तिवारी पुत्र संजय तिवारी उम्र 31 वर्ष निवासी पट्ठापुरा दतिया को जुआ खेलते पकडा गया उक्त आरोपीगण के कुल रकम 13450 रूपए नगदी व एक तास की गड्डी 52 पत्तो की जप्त की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी धीरेन्द्र मिश्रा, उनि विलियम मुंडा सारस, प्रआर 739 बृजमोहन, आर 778 देवेश शर्मा, आर 348 दीपक शुक्ला, आर 368 अरविन्द,आर 298 रविन्द्र यादव, आर.765 आनन्द तोमर, आर 695 गोविन्द भदौरिया, आर 698 रविन्द्र यादव, आर.607 हेमन्त, आर.चा.711 धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।