अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के निर्वाचित विजय मेढ़ेजी को रिकॉर्ड तोड़ चुनाव में जिला उपाध्यक्ष पद हेत्तू सब से अधिक अर्थात 114 वोटो से जीत हासिल हुई और सुरेश लोंढे लाइब्रेरियन पद पर नियुक्ति होने की खुशी मे धम्मोउदय बौद्ध विहार इंदिरा कॉलोनी मे समाजजनों द्वारा शाम 5 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में समाज के सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक वरिष्ठ गण, उपस्थित होकर समाज के अधिवक्ताओं का स्वागत के साथ मिठाइयां खिलाकर ढेर सारी बधाइयां दी गई।
साथ ही साथ सभी ने अपनी अपनी बात रखते हुए समाज हित में ढेर सारी अपेक्षाएं व्यक्ति की है, विजय साल्वे कहा की हमें संविधान की उद्देशिका पर अमल करना चाहिए,नटवर तायडे ने कहा बाबा साहब का सपना था इंजीनियर,डॉक्टर,वकील, जैसे महत्वपूर्ण पदों पर समाज के उद्धार के लिए सक्रिय होना चाहिए और वह पूरा होते हुए नजर आ रहा है
भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े ने अपनी बात रखते हुए कहा की समाज की एकता और अखंडता ही समाज को आगे ले जाती है जिसके लिए हमें आपसी वर्चस्व की लड़ाई को छोड़ना होगा और अनुशासित बनना होगा, तब जाकर हम बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा कर सकते हैं
और जिसके लिए युवाओं को भी अवसर देना होगा, विनोद मोरे ने कहा गरीबो को फीस के कारण न्याय से वंचित न होना पड़े, विशेष ध्यान रखे, अधिवक्ता गौतम तायडे दौरा संविधान उद्देशिका वाचन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने समाज को आश्वासन दिया कि हम हमेशा समाज साथ साथ अन्य पीड़ितों साथ न्याय हेतु तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन और समापन का आभार अशोक गवंई,आनंद कोसे, एन.आर.गजभिए,भास्कर ठाकरे,दौरा किया गया. जिसमें उपस्थित नटराज लौंढे,रविंद्र इंगले,हेमंत मेढ़े,तोताराम खंडेराव,दिनेश शखापल,विजय उमाले,अनुष अहीर, आकाश लौंढे,महेन्द्र सिरतूरे,