शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-पिवनिया तालाब के सामने शिव शक्ति धर्मशाला में राधा-कृष्ण में भव्य अन्नकूट महोत्सव का कार्यक्रम हुआ।
इसके एक दिन पुर्व राधा-कृष्ण मन्दिर में रात्रि को महिलाओ द्वारा भगवान के भजनों पर महिलाओ ने खुब नाच-गान किया व भगवान के भजनों का आनन्द लिया।उसके दूसरे दिन राधा-कृष्ण के नव निर्मित मंदिर में पहली बार बड़े ही उत्साह के साथ भव्य अन्नकूट का महोत्सव हुआ व गोवर्धन पुजा का कार्यक्रम किया गया।
साय 5 बजे पण्डित श्रवण पाराशर व कमल पाराशर द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर में अन्नकूट का भोग लगाया गया उसके बाद राधा-कृष्ण व मंशापूर्ण महादेव की आरती करके भगवान की आरती ली व राधा-कृष्ण जी का आशीर्वाद लिया।उसके पश्चात सभी समाज जनों ने राधा-कृष्ण जी के अन्नकूट का प्रसाद लिया।
खटीक समाज के नवयुवक अध्यक्ष नवीन चावला ने बताया कि इस अन्नकूट महोत्सव में समाज के समस्तगण मौजूद रहे।जिसमे समाज के सभी समाजगण का अहम योगदान रहा।कार्यक्रम के अंत मे सभी ने राधा-कृष्ण व मंशापूर्ण महादेव के जय-जयकारे लगाते हुए समाज की एकता का परिचय दिया।