जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
जाटव ब्रजवासी समाज की शान उदनखेड़ी निवासी ठेकेदार साहब सम्माननीय बाबूलाल जाटव समाज सेवी एंव अंबेडकरवादी, मानवतावादी के जन्मदिन के उपलक्ष में शासकीय गांधी माध्यमिक विद्यालय पचोर एवं
शासकीय प्राथमिक गंज स्कूल पचोर और आंगनबाड़ियों में स्कूली बच्चों को कॉपी पेन और पानी की बोतल व बैग वितरित किए गए। एंव बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
बाबुलाल जाटव एक समाजसेवी और जाटव ब्रजवासी समाज के वरिष्ठ नागरिक है। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके सभी इष्टमित्रों,सामाजिक संगठनों,राजनीतिक संगठनों, और परिवार जन ने बधाई रूपी संदेशों से तो किसी ने फोन पर बधाई व शुभकामनाएं दी। एंव उनका जन्मदिन निज निवास पर धूमधाम से मनाया गया।
बाबुलाल जाटव ठेकेदार साहब के मित्र का कहना है कि इसी प्रकार वरिष्ठ सदस्यों के जन्मदिन एवं महापुरुषों के जन्म जयंती पर गरीब बच्चों व स्कूलो में सामग्री वितरित की जाएगी। हिंद जय भारत सत्येंद्र जाटव जिला अध्यक्ष पालक महासंघ मध्य प्रदेश जिला राजगढ़।