दतिया 23 अक्टूबर 2025/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जिलों में लंबित समाधान ऑनलाइन शिकायत प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि भवंतर भुगतान योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए, ताकि प्रत्येक पात्र किसान को समय पर लाभ मिल सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सरकार की जवाबदेही एवं संवेदनशीलता का प्रतीक है। इसलिए सभी जिलों में शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगामी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समारोहों को जनभागीदारी एवं सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य रूप में आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह अवसर प्रदेश की समृद्ध विरासत और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए महत्वपूर्ण है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्यवाही सुनिश्चित करें।