दतिया 15 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुघवार को ओरछा श्रीरामराजा सरकार लोक निर्माण के द्धितीय चरण के कार्यो का भूमिपूजन करने ओरछा पधारे। ओरछा उन्होंने 332.85 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
ओरछा में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. यादव अल्प प्रवास पर दतिया हवाई अड्डा पहुंचे जहां भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीश कुशवाहा, विधायक प्रदीप अग्रवाल, डीआईजी चंबल सुनील जैन, कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हवाई अड्डा का भ्रमण किया साथ ही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट स्थित वेटिग हॉल में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण से संवाद किया। तत्पाश्चात् आपने रीवा के लिए प्रस्थान किया।