भव्यता के साथ स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियो के माध्यम से किया जाएगा
रामलीला का मंचन श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो
हर श्रद्धालु को माता के दर्शन सुगमता के साथ हो – कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने आज नगर के किला चौक पर आरंभ हो रही रामलीला के भव्य आयोजन की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित समाजसेवियों एवं आम नागरिकों से कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर वानखड़े ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक सहभागिता कर सकें।
उन्होंने पेयजल, यातायात, विधुत एवं कानून-व्यवस्थों को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।विदित हो कि पूर्व वर्षों में रामलीला का मंचन एलईडी के माध्यम से किया जाता था, किंतु इस वर्ष स्थानीय कलाकारों द्वारा मंचन कर आयोजन को और भी भव्य एवं पारंपरिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
साथ ही चल समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नवरात्र पर्व पर बड़ी माता मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक वर्मा नेकानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर वानखड़े ने कहा कि सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी पर मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ रहती है।
ऐसे में यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही मंदिर परिसर में आगमन एवं निर्गमन के लिए पृथक-पृथक मार्ग बनाए जाएँ, जिससे भीड़ नियंत्रण में रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि इन दिनों कोई भी दुकानदार गैस सिलेंडर अथवा ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग नहीं करेगा।
साथ ही मंदिर में चढ़ाए जाने वाले जल एवं फूल की व्यवस्था हेतु ट्रे एवं स्लॉट बनाने के निर्देश सीएमओ एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार अजय झा, बलदेव राज बल्लू, संतोष कटारे, रविभूषण खरे, रामजी राय, सतीश उदैनिया सहित अन्य समाज सेवी, व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।