दतिया। कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पाँच माह से लंबित पेंशन मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को कड़ी फटकार लगाई।
कलेक्टर ने कहा, यदि आप रिटायर होकर एक वर्ष तक पेंशन न पाएँ तो आपके परिवार पर क्या बीतेगी? जनता की समस्याओं के प्रति यह लापरवाही अस्वीकार्य है।
कलेक्टर वानखड़े ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए तत्काल पेंशन जारी करने का आदेश दिया। साथ ही, लापरवाही के लिए कठोर कदम उठाते हुए डीईओ के 15 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की ढिलाई या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि “सरकारी योजनाओं और पेंशन जैसी सुविधाएँ जरूरतमंदों तक समय पर पहुँचें, यही प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस सख्त रुख से जनसुनवाई में उपस्थित आमजन ने राहत की सांस ली और कलेक्टर की कार्यवाही की सराहना की।