दतिया नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखडे द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 100 से अधिक आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान उनाव रोड़ माडवारी का बाग दतिया निवासी कु. नंदनी साहू पिता रामबिहारी साहू ने आवेदन दिया कि प्रार्थिया आंखों से दिव्यांग है वह अपनी पढ़ाई आगे जारी रख 10वीं की परीक्षा उर्त्तीण करना चाहती है इसके लिए मदद की जाए।
कलेक्टर द्वारा आवेदन पत्र पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। हतलई निवासी बालकिशुन ने जमीन की समस्या संबंधी आवेदन दिया। कलेक्टर द्वारा आवेदन पत्र पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार दतिया को आवेदन निराकरण करने हेतु सौंपा।
इसी प्रकार जन सुनवाई में ग्राम खिरिया नाई निवासी मायाराम ने आवेदन दिया कि प्रार्थी को पीएम आवास कुटीर स्वीकृत होकर किश्त के पैसे भी आ गए है परंतु भाई ज्ञान सिंह, धर्मेन्द्र, राहुल कुटीर नहीं बनाने दे रहे बाधा उत्पन्न कर रहे है।
कलेक्टर द्वारा सीईओ जनपद पंचायत दतिया को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। दतिया निवासी दिनेश्वर राम प्रधान ने आवेदन दिया कि वह 31 मार्च 2025 को इमिलिया शासकीय विधालय से सेवानिवृत्त हो गए है परंतु आज दिनांक तक उन्हें पेेंशन, गेज्युटी एवं अन्य राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कलेक्टर द्वारा आवेदन पत्र पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए डीईओ दतिया को जल्द से जल्द आवेदन का निराकरण करते हुए संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जन सुनवाई के दौरान वृद्धवस्था पेंशन, नामांतरण, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, सड़क निर्माण, साफ-सफाई व्यवस्था, खद्यान वितरण आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसके निराकरण हेतु कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर लोकेन्द्र सिंह सरल, श्रृति अग्रवाल, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी सहित सभी जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।