दतिया 04/सितम्बर/2025 कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में आज गुुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले की सड़क व्यवस्था, गड्ढों की समस्या, ब्लैक स्पॉट, वाटर लॉगिंग एवं यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी सहित नगर पलिका, पीडब्लूडी एवं एमपीआरडीसी के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। कलेक्टर वानखडे ने निर्देश दिए कि सड़क पर गड्ढों की समस्या को दूर करने से पूर्व जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस हेतु सीएमओ को गड्ढों को चिन्हित कर प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। एमपीआरडीसी को जल निकासी पाइप लाइन एवं ड्रेनेज की व्यवस्थाओं का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि झांसी चुंगी से सेवढ़ा चुंगी तक ड्रेनेज व्यवस्था पाइप डालकर की जाए और जहाँ संभव हो वहाँ उचित ढाल स्लोप बनाई जाए। साथ ही सड़क किनारे की नालियों को पाइप के माध्यम से जोड़ा जाए।
सीतासागर क्षेत्र एवं परशुराम मंदिर मार्ग पर जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए भी स्लोप एवं पाइप डालने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी थानों से दुर्घटनाओं की जानकारी लेकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, वहां रंबल स्ट्रिप, बैरियर एवं ब्लिंकर लगाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने शहर में कार वॉशिंग करने वालों को भी जल निकासी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया जाएगा।
सर्विस लेन को चौड़ा करने और कालापुरम क्षेत्र में डिवाइडर की आवश्यकता अनुसार समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। ई-रिक्शा संचालन को लेकर कलेक्टर ने कहा कि शहर के अंदर इनके लिए निर्धारित रूट तय किए जाएं, उनकी संख्या एवं पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में शहर में कैमरा इंस्टॉलेशन पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने पीताम्बरा पीठ एवं वनखण्डेश्वर महादेव पर में डबल एचडीआर कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर वानखड़े ने एमपीआरडीसी को आगामी तिथि तक सर्वे कर समस्त प्रस्तावित कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।