शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। भीलवाड़ा-संविधान बचाओं संघर्ष समिति, भीम आर्मी, फुले अम्बेडकर जाग्रति सेवा संस्थान, बैरवा युवा जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में भीलवाड़ा में दलित समुदाय के एक परिवार पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला कर पीड़ित रामदेव बैरवा व परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग को लेकर मुखर्जी गार्डन में एकत्रित होकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुये जिला कलेक्टर भीलवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित को न्याय दिलवाने की मांग की गई। जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि माकडिया गांव थाना माण्डलगढ़ में कुछ दबंग पड़ोसी, जिनमें गुड्डू सिंह, शक्ति सिंह, कान सिंह और भारत सिंह शामिल हैं, लंबे समय से जातिगत द्वेष के चलते पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित परिवार द्वारा अपने मकान का दरवाजा मुख्य सड़क पर खोलने को लेकर ये लोग अक्सर जातिसूचक गालियां देते हैं और घर छोड़ने के लिए धमकाते हैं। दिनांक 17 सितंबर 2025 की शाम को रामदेव बैरवा और उनके मित्र दिनेश बैरवा पर हमला किया गया।
गंभीर चोटे कारित की गई, धारदार हत्यारों से कट लगाये गये, किसी तरीके से पीड़ित अपनी जान-बचाकर भाग निकले तो हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट माण्डलगढ़ थाने में देने के बावजूद भी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, जिससे उनके हौसले बुलन्द हो गये। यह घटनाक्रम बहुत ही गंभीर है।बैरवा युवा जाग्रति के अध्यक्ष हीरालाल बैरवा ने बताया कि आजाद भारत में आज भी मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी घटना घटित हो रही है, जो पुलिस प्रशासन के लिये भी एक बहुत बड़ी चुनौती है, कि आज भी हमारे समाज के लोग अपने घर, मकान बनाने के लिए भी ऐसे दबंगों के शिकार को मजबूर है एवं प्रशासन मुखदर्शक बनकर तमाशा देखी रही है।जिलाध्यक्ष भीम आर्मी पंकज डीडवानिया ने बताया कि रामदेव बैरवा हमलावरों के चंगुल से किसी तरह बचकर भाग निकले, लेकिन अभियुक्त हमलावर के भाई शिवलाल का अपहरण कर ले गए, उन्हें एक पहाड़ी इलाके में ले जाकर बंधक बनाया गया और मारपीट की गई। बाद में, दबाव बनाने के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से छोड़ा गया।
पीड़ित रामदेव बैरवा के शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान हैं और उनकी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि हमलावर अभी भी हथियार लेकर उनके घर के आसपास घूम रहे हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूरा परिवार दहशत में है। दुर्गालाल बैरवा माण्डलगढ़ ने इस घटना की निंदा करते हुए जिला कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित रामदेव बैरवा का मेडिकल मुआयना करवाने, सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने एवं मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की भी अपील की है।इस दौरान मोतीलाल सिंघानिया, हीरालाल बैरवा, पंकज डीडवानिया, दुर्गालाल बैरवा, मनोहर लाल बैरवा कमल बैरवा कन्हैयालाल रेगर, सुरेश घुसर, रामदेव बैरवा, शिवलाल बैरवा, कैलाशी देवी, रतनी देवी, रामुडी देवी, गीता देवी, धर्मीचन्द, देवराज, रमेश सिंह सहित माकड़िया गांव के सैकड़ों आमजन उपस्थित थे।