राजगढ़ 28 अगस्त, 2025 कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय एफएलएन (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमर्सी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीपीएमयू (डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट) का गठन किया गया।बैठक में कक्षा 1, 2 एवं 3 के निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में शिक्षक संदर्शिका के प्रभावी उपयोग पर विस्तृत चर्चा की गई।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए लक्षित कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। बैठक के निर्णय लिया कि एफएलएन स्टेरिंग कमिटी का गठन भी किया जाए, ताकि जिले में एफएलएन लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सके।बैठक में जनशिक्षकों द्वारा किए जा रहे स्कूल विजिट की एप्प पर एंर्टी न करने पर जन शिक्षा केन्द्र राजगढ़ के श्री दिनेश साहू का वेतन रोकने व जन शिक्षा केन्द्र जाझमऊ के जन शिक्षक श्री भूपेन्द्र वर्मा बैठक से अनुपस्थित रहने पर विभागीय जांच के निर्देश दिए।
जन शिक्षा केन्द्र कोडक्या के जन शिक्षक श्री रामनारायण मालवीय व दुर्गा प्रसाद मालवीय की एक एक वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए। जन शिक्षा केन्द्र माचलपुर के जनशिक्षक श्री बालचंद दांगी एवं श्री सुरेश दांगी को कारण बताओं नोटिस जारी करने व बीआरसी जीरापुर की विभागीय जांच के निर्देश दिए। साथ ही जनशिक्षक श्री जगदीश दांगी, श्री मनोहर लाल दांगी , श्री कैलाश नारायण मालवीय की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुश्री निधि भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला व जिले के समस्त बीआरसी गण उपस्थित रहे।