अपने परिवार में वही ठेला लगाकर परिवार का जीविका चलता था मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 अनसुईया नगर (उर्दहा गांव) निवासी की एक निजी चिकित्सक के वहां इलाज़ में लापरवाही के चलते युवक का मौत का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 मां अनसुईया नगर निवासी 22 वर्षीय रोहन गुप्ता पुत्र हरेंद्र गुप्ता का सबसे बड़ा बेटा था जो की चार पांच दिन पहले तबियत खराब हुई तो परिजन रामकोला नगर में डाक्टर राहुल गुप्ता को दिखाए तो उसने इलाज शुरू किया सोमवार को युवक का लेटिंग पेशाब रुक गया और पेट फूल गया तबियत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर ने पड़रौना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया वहां पर चार पांच घंटे बाद डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया
उसके बाद डॉक्टर राहुल गुप्ता युवक को लेकर गोरखपुर के लिए चला लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई उसके बाद डॉक्टर वही से छोड़ कर फरार हो गया। मां अंगिरा देवी ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मां अंगिरा देवी बहन अन्नु का रो रो के बुरा हाल हो रहा है। इस घटना की सूचना थाना रामकोला को दी।रामकोला पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।