नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांगों को ई रिक्शा वितरण किए गए, कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार व कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने फीता काटकर ई रिक्शा वितरण का शुभारंभ किया, और हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शा को रवाना किया गया।
निरन्तर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान में दिव्यांगजनो को उपकरण वितरित किए जाने थे, इसी तारतम्य में ई रिक्शा का वितरण कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने व स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किये है। सांसद श्री गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में सेवा पखवाड़े के अंर्तगत अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमें दिव्यांगजनो को ई रिक्शा वितरण कर उन्हें सशक्त किया गया हैं। जिससे वह अपना रोजगार प्राप्त कर सके।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि प्रशासन ने ऐसे दिव्यांगजनो को चिन्हित किया है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो, जिसे ई रिक्शा चलाना आता हो, जिससे वह अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। दिव्यांगजनो में एक महिला हितग्राही भी शामिल हैं जिन्हें भी इस योजना का लाभ मिला है। वही पंख अभियान के तहत बाछड़ा समुदाय को भी सशक्त बनाने पांच ई रिक्शा का वितरण किया गया हैं। हितग्राहियों को ई रिक्शा से जो आय होगी उससे वह अपना स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे।