कबीर मिशन समाचारजिला ब्यूरो चिफ़जिला देवास सोनकच्छ।
भारत स्काउट एवं गाईड़ जिला संघ देवास के निर्देशन मे जिले के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार स्काउट गाइड ब्लॉक संघ सोनकच्छ के अन्तर्गत एकीकृत शा.माध्यमिक विद्यालय छायनमैना में प्रताप स्काउट दल एवं रोटरी क्लब सोनकच्छ के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 22 अगस्त 2025 को किया गया।
जिसमें स्काटर शिवचरण अंगोरिया द्वारा मिट्टी के गणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। रोटरी क्लब सोनकच्छ के अध्यक्ष दिनेश राठौर द्वारा श्रेष्ठ प्रतिमा निर्माण करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पर्यावरण हितैषी गणेश प्रतिमा निर्माण का महत्व भी समझाया गया। इस कार्यशाला में संस्था के साथ 60 बच्चों ने मिट्टी के गणपति निर्मित कर, अपने घर पर स्थापित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर शिक्षक दिलीप पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षक सोबालसिंह सेंधव, चंदरसिंह ठाकुर, योगेंद्र सिंह झोरड़ ने बच्चों को मूर्ति निर्माण में मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया। ब्लॉक सचिव नंदलाल राठौर ने आभार माना।