दतिया जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला दतिया अंतर्गत पात्रता पर्चीधारी पात्र हितग्राहियोें के परिवारों में आज दिनांक तक 10534 नवीन सदस्य राशन मित्र पोर्टल पर स्वीकृत होकर ईकेवाईसी के लिए लंबित है।
लंबित ईकेवाईसी का डाटा उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन पर प्रदर्शित है। पात्र सदस्य द्वारा नजदीकी उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन के माध्यम से ईकेवाईसी कराई जा सकती है।
ईकेवाईसी होने के उपरांत ही पोर्टल अपडेट होने पर हितग्राही की पात्रता पर्ची में नवीन सदस्य जुड़कर प्रदर्शित होंगे और राशन की सुविधा प्रारंभ होगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों से अनुरोध है कि पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाने हेतु नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन से ईकेवाईसी कराये।