अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जनपद इकाई कुशीनगर ने साखोपार में राष्ट्रीय कवि चंदेश्वर परवाना द्वारा लिखित पुस्तक “मेला” का विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, युवा पत्रकार और कवि उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कवि की रचनाओं और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की गई।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की कुशीनगर इकाई पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए काम करती है। समिति ने पहले भी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर सम्मेलन और बैठकें आयोजित की हैं। उनका उद्देश्य पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।