दतिया। राजनीति के अखाड़े में रविवार को फिर गूंजा डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम।
सेवड़ा चुंगी से लेकर सिविल लाइन, झांसी चुंगी और पीतांबरा मार्ग तक बनने वाली 14 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन पूर्व गृहमंत्री ने अपने अंदाज में किया — साधी चाल, मुस्कराता चेहरा और समर्थकों की भारी भीड़।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई भाजपा नेताओं ने वर्तमान विधायक पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं माहौल को गर्माता देख डॉ. मिश्रा ने अपनी प्रसिद्ध शैली में बात को ठंडा कर दिया।
उन्होंने माइक थामा और कहा –अंधेरा हटाने में वक्त मत गंवाओ, दिया जलाने में लग जाओबस फिर क्या था तालियों की गड़गड़ाहट और “जय जय नरोत्तम” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। उनका इशारा साफ था – विकास की राह पर मेहनत करो, बाकी बातें वक्त बताएगा।