पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी भाण्डेर पूनमचंद यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा एवं गोदन पुलिस द्वारा अपराध में फरार चल रहे आरोपी रविन्द्र यादव को गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरणफरियादी संजय यादव निवासी ग्राम बागुर्दन फिरोज मय अपने भतीजे के रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 17.09.25 के रात करीबन 08.00 बजे की बात है मैं अपने भतीजे एवं भाई के साथ गांव में श्राद्ध में खाना खाकर घर के लिये लोट रहे थे
जैसे ही हम लोग शत्रुघन के घर के पास बने हेण्डपम्प के पास पहुंचे तो वहा पर पहले से ही हमारे गांव का रविन्द्र यादव खड़ा हुआ था जिसने हम लोगो का रास्ता रोक लिया और मुझसे बोला कि मुझे शराब पीने के लिये रूपये दो मैने रविन्द्र से कहा कि मेरे पास रूपये नहीं है तो रविन्द्र मुझसे बोला गंदी गंदी गालियां दी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी जिस पर से थाना गोदन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस कार्यवाही दौरान विवेचना थाना गोदन पुलिस द्वारा अपराध क्र 75/25 धारा 119(1), 296, 115(2), 126(2) BNS में फरार चल रहे आरोपी रविन्द्र यादव पुत्र हाकिम सिंह यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम बागुर्दन फिरौज हाल निवासी निर्मल किशोर पाण्डे का मकान राजघाट तिराहा के पास दतिया से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भाण्डेर पेश किया गया।
आरोपी पर दतिया जिले के थानों में पूर्व में कई अपराध दर्ज है। सराहनीय भूमिकाउप निरीक्षक प्रदीप शर्मा थाना प्रभारी गोदन, प्र.आर.12 स्वामी यादव, आर.680 शैलेन्द्र शर्मा, आर.213 विवेक सिकरवार, आर.439 विक्रम सिंह, आर.वीरेंद्र ओझा (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।