शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। निम्बाहेड़ा-राजस्थान के चितौड़गढ़ के निंबाहेड़ा तहसील के डोरिया ग्राम पंचायत में हुई ये घटना डोरिया ग्राम में रहने वाले अमरचंद पिता वरदा जाती खटीक ने बताया हे कि अमरचंद खटीक पिछले 26 साल से ग्राम डोरिया में रह रहे हे ओर अपनी निजी दुकान है उस से अपना आ जीवन चला रहे है।
दुकान लाइसेंस सुदा होने के बावजूद गांव के कुछ रसूब दार लोगो द्वारा 29/9/2025 को रात को अवैध रूप से मूर्ति दुकान के बाहर खाली पड़ी जमीन में लाकर बीटा दी और अगले दिन दुकान बंद करने की धमकी दी और मार पीट की और जातिगत रूप से अपमानित किया गया और दुकानों के बाहर नीम खुदवा कर मंदिर बना रहे हैं ।
जबकि इनके पास सरकार द्वारा परमिशन है ना ही कोई कोर्ट का आदेश अमरचंद खटीक द्वारा रिपोर्ट करने पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं हुई धर्म की आड़ में दलित लोगों को परेशान किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है गांव के कुछ रसूल दार लोगों द्वारा छातिगत रूप से गालियां और मारपीट की गई है और गांव से भगाने की धमकी दे रहे है। इन लोगों द्वारा जाती गत ओर जात का अपमान कर खटीकडा ,
ओर नीच जाती ओर जाती वाद रूप से बोला गया कि तुम सारे खटीकड़ों की इतनी औकात नहीं जो इस निर्माण को रुकवा सको और हमारे सामने खड़े हो सको। इसलिए खटीक समाज के व्यक्ति ने कहा कि थाने में भी रिपोर्ट करने गए लेकिन पुलिस वालों ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही की।अतः प्रशासन से अनुरोध है कि आरोपियों पर तुरंत कार्यवाही हो।