कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 12 मां धर्मसमधा मंदिर के पास बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग से अज्ञात बदमाशों ने जबर झीन कर फरार हो गए ,रामकोला पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 12 मां धर्मसमधा नगर (धर्मसमधा गांव) थाना रामकोला निवासी मुस्तफा अली पुत्र रहीम सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे पंजाब नेशनल बैंक शाखा रामकोला से एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे।
अभी वह रामकोला पड़रौना रोड़ से अपने घर मस्जिद वाली रोड़ पर साइकिल से मुड़े धर्मशाला पोखरे के किनारे मैरेज हाल से थोड़ा पहले दो अज्ञात बाइक सवार उनको रोक कर जबरन उनसे एक लाख रुपए उनके जेब से निकाल कर फरार हो गए उस समय उस रास्ते पर कोई आने जाने वाला दिखाई नहीं दिया रुपए झीन जाने के बाद पीड़ित बदहवास घर पहुंचा और रोने चिल्लाने लगा।
उसके बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। रामकोला पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना पर पहुंचे रामकोला थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह व स्वाट टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और जगह-जगह पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।