शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-स्थानीय विद्यालय पीएम श्री वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में डीएमएफटी फंड से निर्मित कक्षा कक्षो का लोकार्पण स्थानीय विधायक लाला राम बैरवा के कर कमलों से संपन्न किया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं वीर माता माणिक कंवर के माल्यार्पण के पश्चात अतिथियों के द्वारा कक्षा कक्षो का फीता काट करके लोकार्पण किया गया।
डीएम एफ टी फंड से कक्षा कक्ष निर्मित किए गए एवं समस्त विद्यालय भवन की मरम्मत व रंगाई पुताई का कार्य भी करवाया गया जिनका अवलोकन भी किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान एवं नृत्य प्रस्तुत करके किया। सभी अतिथियों का माल्यार्पण, ऊपरना ,साफा पहना कर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि राजेंद्र बोहरा भाजपा जिला मंत्री एवं पंकज सुगंधी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लालाराम ने गुरु के महत्व पर, एवं संस्कार के साथ जीवन जीना चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किए एवं विद्यालय में रिक्त पद भरने व कक्षा कक्षो के बाहर ब्लॉक्स लगाने की घोषणा की।
सभी आए हुए अतिथियों का प्राचार्य रीता धोबी के द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एसडीएम सी सदस्य रामेश्वर बसेर द्वारा धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य, पवन कुमार बांगड़, मंजू शर्मा, कैलाश चंद्र धाकड़ एवं मुमताज खान कायम खान व नगर पालिका पार्षद, हिमांशु गदिया,
मोहन गुर्जर, भाजपा सदस्य सोनाली पोरवाल, वैशाली पोरवाल सीबीईओ कार्यालय से ए सी बी ई ई ओ डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत द्वारा प्रबल गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।विद्यालय स्टाफ पीयूष गदिया, सुरेंद्र बारेठ, शिव प्रसाद शर्मा ,ज्योति, सुमन, किरण सौडा, सुमन सुवालका तबस्सुम खान, रश्मि व्यास एवं छात्राएं उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर प्रबल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया
जिसमें 21वीं सदी के कौशल की सभी गतिविधियों का विभिन्न विद्यालय से आए हुए छात्र-छात्राओं में अपना प्रदर्शन किया। जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ परमेश्वर कुमावत ने किया।