जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता जिला देवास देवास। नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है जहां हमने देखा कि देवास में कुछ दिन पहले फ्लेक्स और होर्डिंग के लिए काफी हंगामा खड़ा हुआ, ऐसे में नवरात्रि में हजारों की संख्या में फ्लेक्स लगाए जाते हैं।
ऐसे देवास के समाजसेवी प्रिंस कटेश्रिया एवं उनके साथी ने इस नवरात्रि में फ्लेक्स न लगाकर उन्ही राशि से जरूरमंद लोगों एवं बस्ती में जाकर बच्चों को शिक्षा सामग्री एवं भोजन सामग्री भेंट की गई एवं नवमी के पुनीत पर्व पर कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया। सभी युवा ने संकल्प लिया है कि हम व्यर्थ का खर्च नाकर कर, समाज की सेवा में अपना समर्पण करें।
इस अवसर पर युवा साथी अखिलेश सिंह तंवर, नितिन ठाकुर, शुभ राम गुप्ता, हिमांशु पटेल, लकी पांचाल, नीरज चौहान, अंश शर्मा मौजूद रहे। नन्ही-नन्हीं कन्याओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया एवंं आमजनों को भजन सामग्री वितरण की गई।