दतिया पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं की दस्त्यावी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला दतिया सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के कुशल मार्गदर्शन में व एसडीओपी अनुभाग बडोनी के कुशल नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस ने अपहृता बालिका को दस्त्याव किया गया,
घटना का संक्षिप्त विवरण आवेदक ने दिनांक 18.08.25 की घटना बताकर दिनांक 23/08/25 को रिपोर्ट किया कि नाबालिक लड़की दिनारा ब्यूटी पार्लर जाने की कह कर गई थी। बाद जो वापस घर ना आने से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 198/25 धारा.137(2) बीएनएस का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस कार्यवाही अपराध सदर की विवेचना अनुक्रम में अपहृता को दस्त्यावी हेतु सायवर सेल दतिया की मदद से 26/08/25 को अपहृता को जामनगर, गुजरात से दस्त्याव किया गया। बाद बालिका को CWC के समक्ष पेश कर बालिका को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया। सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक रचना माहोर थाना प्रभारी जिगना, प्र.आऱ. 61 रविन्द्र हिण्डोलिया, आऱ. 522 गोविन्द प्रताप, आऱ. चालक 584 कुलदीप जादौन, आर.95 दीपक गुप्ता, आर.676 रन सिंह, आर.09 सतीश शर्मा म.आर.713 रेशम परमार, म.आऱ. 935 मन्जू रजक की सराहनीय भूमिका रही।