घटना में शामिल अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया, आरोपी से 315 बोर का कट्टा एवं एक मोटर साईकिल की।
दतिया। घटना का सक्षिप्त विवरण- दिनांक 25.10.25 को फरियादिया सुनीता अहिरवार निवासी रजनी विहार कालोनी दतिया के द्वारा आरोपी राजा अहिरवार (राजा बडौनी) व मोहित अहिरवार के विरूद्ध जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली मारने व गाली गलौज करने के संबंध में रिपोर्ट किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपीगण राजा अहिरवार व मोहित अहिरवार के विरुद्ध थाना कोतवाली दतिया पर अपराध क्रमांक 668/25 धारा 119(1), 296, 125, 3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया आकांक्षा जैन के कुशल मार्गदर्शन मे उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये आरोपीयों की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा को आरोपियो की गिफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये तत्पश्चात कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपीयो के ठिकानो पर दबिश दी गयी ।
दबिश के दौरान मुखबिर सूचना पर से आरोपी मोहित अहिरवार को लाला के ताल के ऊपर बने पार्क से गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली कि घटना मे उसके साथ एक नाबालिक अपचारी बालक भी था ।
जिसकी पतारसी की जाकर आरोपी अपचारी बालक होने से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी मोहित अहिरवार से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर का अवैध कट्टा एवं एक मोटर साईकिल स्प्लेंडर को जप्त किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मेंनिरी. धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी थाना कोतवाली दतिया, उनि. यतेन्द्र भदौरिया, सउनि राजेन्द्र सिंह पुट्टा, प्रआर 989 रामसेवक यादव, प्र.आर. 739 बृजमोहन उपाध्याय, आर. 634 छविराम यादव, आर.844 छोटे, आर. 368 अरविन्द,आर. 298 रविन्द्र यादव, आर.765 आनन्द तोमर, आर. 695 गोविन्द भदौरिया, आर.607 हेमन्त, आर.चा.711 धर्मेन्द्र शर्मा, प्र.आर. चालक 177 फिरोज खान की सराहनीय भूमिका रही।