सरस्वती शिशु मंदिर भरतगढ़ दतिया में शिशु मंदिर की स्थापना दिवस के अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम मां सरस्वती वंदना के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधक श्री मनोज जी गुप्ता केशव वाल विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमान पंचम सिंह जी कौरव मुख्य रूप से उपस्थित रहे माननीय प्राचार्य जी ने कहा कि जो छोटे भैया बहन कृष्ण जी के स्वरूप में यहां आए है यह हमारे लिए हमारे हिंदू समाज के लिए बहुत गौरव की बात है यदि सबके घर में कृष्ण जी भगवान राम जी सजेंगे तो यह भारत विश्व गुरु बनेगा और हम परम वैभव को प्राप्त करेंगे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती किरण कुशवाहा उपस्थित रहीं
और अध्यक्षता श्रीमति रेखा पबिया दीदी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती किरण कुशवाहा रंगमंच कलाकार ने कहा कि नन्हे मुन्ने भैया बहन जो श्री कृष्ण जी के रूप में सज धज कर आए है। वह बड़े ही प्यारे लग रहे है ऐसा लग रहा है कि सारा ब्रज क्षेत्र हमारे यहां शिशु मंदिर पर आ गया हो इस अवसर पर नन्हे मुन्ने भैया बहनों के माता-पिता और समस्त विद्यालय परिवार का मैं आभार मानती हूं कि उन्होंने इतना सुंदर कार्यक्रम यहां पर आयोजन किया गया और अभिभावकों की सराहना भी की श्रीमती रेखा पाबिया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं थी उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में जो अभिभावक अपने भैया बहनों को पढ़ा रहे हैं
यह बहुत ही गौरव की बात है यह सरस्वती शिशु मंदिर हिंदुत्व के साथ-साथ राष्ट्रीय की शिक्षा प्रदान करता है यहां से निकलने वाले भैया बहन मेधावी होते हैं उसके साथ साथ राष्ट्र भक्त भी होते है। अतिथियों का स्वागत कन्या भारती की अध्यक्ष बहिन राखी कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष बहिन मोनिया सेन ने किया इस अवसर पर कृष्ण भगवान के स्वरूप में सज धज कर आए नन्हें कृष्णों की आरती की गई जिसमे भैया बहनों ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक दी है जिनमें प्रमुख है श्री कृष्ण भगवान के जन्म की झांकी की प्रस्तुत की गई नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की और कान्हा वंशी बजाए राधा दौड़ी चली आए अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो दर पै सुदामा गरीब आ गया है और भी अनेक सुंदर प्रस्तुतियां भैया और बहिनों ने नृत्य के माध्यम से दी गई
इसके साथ ही विद्यालय के संगीत आचार्य श्री विनोद पुरोहित ने भजन अनोखों जायो ललना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई और अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया हुई इस कार्यक्रम में लगभग 50 भैया बहन बाल कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए इसमें इसमें कक्षा अरुण उदय, प्रभात एवं प्रथम के भैया बहनों ने सहभागिता की इसमें कक्षा अरुण से प्रथम स्थान अथर्व गोस्वामी द्वितीय स्थान वेदिका सोनी ने एवं तृतीय स्थान धानेश पटवा ने प्राप्त किया कक्षा उदय से प्रथम स्थान रुद्राक्ष सोनी द्वितीय स्थान दर्श राजपूत तृतीय स्थान कार्तिक प्रजापति ने प्राप्त किया कक्षा प्रभात से प्रथम स्थान पार्थ रायकवार ने एवं द्वितीय स्थान जयदेव झस्या तथा तृतीय स्थान प्रियांश अहिरवार ने प्राप्त किया कक्षा प्रथम से प्रथम स्थान मृत्युंजय सिंह राठौर द्वितीय स्थान राधिका दुबे और तृतीय स्थान अर्पित भटनागर ने प्राप्त किया। स्वागत भाषण विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं वैदिक गणित प्रांत प्रमुख श्री कृष्ण मुरारी साहू जी ने दिया कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीता सक्सेना दीदी के मार्गदर्शन में बहन लक्ष्मी राजपूत और राखी कुशवाहा ने किया निर्णायक की भूमिका में महंत श्री नमन गोस्वामी जी एवं श्रीमती प्रियंका शर्मा दीदी एवं श्रीमती प्रतिमा शर्मा दीदी एवं श्री महेश पाठक जी उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय श्री मनोज जी भटनागर के द्वारा कराया गया कार्यक्रम का आभार श्रीमती सरिता खरे दीदी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की काउंसलर श्रीमती गौरा दुबे दीदी इकाई प्रमुख श्रीमती कामिनी तोमर दीदी एवं समस्त विद्यालय परिवार के साथ साथ सभी अभिभावक उपस्थित रहे।