शाजापुर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार देर रात करीब 1 बजे एक ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आने से मजदूर कमल (35) की मौत हो गई।
मृतक कमल पिता बंसीलाल निवासी रसूलपुर, पुलिस चौकी उकावदा का निवासी था। वह धाराखेड़ी गांव के पास किराए के मकान में रहकर मंडी में हमाली का काम करता था।प्रत्यक्षदर्शी
मजदूर साबिर खान ने बताया कि कमल मंडी के अंदर सो रहा था, तभी एक ट्रक रिवर्स लेते समय उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद साथी मजदूरों ने गंभीर रूप से घायल कमल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के तीन छोटी बच्चियां हैं।सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी एसआई बाबूलाल डाबी ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आगे की जांच कोतवाली पुलिस की ओर से की जा रही है।Shajapur