कुशीनगर लक्ष्मीगंज में सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड द्वारा 12 से 25 सितंबर 2025 तक समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला आयोजित किया गया है।
इस मेले के ज़रिए किसानों के खातों में सुधार और आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते जैसी जानकारियां अपडेट की जा रही हैं। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जानकारी सही से दर्ज न हुई, तो किसानों के खाते बंद किए जा सकते हैं।
नए सदस्य भी 30 सितंबर तक पंजीकृत किए जा सकेंगे। जिला महानिदेशक, उपगन्ना आयुक्त और सचिव ने किसानों से समय पर भाग लेने की अपील की है।
शुक्रवार को लक्ष्मीगंज समिति में चेयरमैन धन्यजय गोविंद राव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें गन्ना से जुड़ी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा हुई।
लक्ष्मीगंज समिति के परिवेश में टोटल 39 ग्राम सभा है, समिति के अंदर किसानों के मुताबिक अन्य सेंटर के गन्नों की मांग अन्य नजदीकी सेंटर पर करने को लेकर और कुछ मिलो को पहले चलाने को लेकर मांग उठी कि गन्ना मिल देर से चलने के कारण गन्ना किसानों के गीर नहीं पाता और गेहूं की बोवाई नहीं हो पाता ।
अधिकारियों ने बताया कि सभी मिले इस बार समय से चालू हो जाएंगी। समिति के अध्यक्ष, सदस्यों और सैकड़ों किसान भी मौजूद रहे। यह मेला किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।
जिसमें रामकोला , पिपराइच , ढाडा तीनो मिलो के अधिकारी कर्मचारी और समिति के अध्यक्ष और समिति के सचिव और सदस्य आदि अन्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, सुरज सिंह, राजन सिंह, संतोष कुशवाहा, सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सहित सैकड़ों संख्या में किसान लोग मौजूद रहे।