राजगढ़ 28 अगस्त, 2025 जिला राजगढ़ के ग्राम बखेड़ निवासी ललित मंडलोई ने अंतराष्ट्रीय एशियाई वुडबॉल चैम्पियनशिप इंडोनेशिया में सहभागिता की। वुडबॉल चैंपियनशिप में ललित मंडलोई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम गौरवान्वित किया है। टीम इवेंट में ललित ने कांस्य पदक जीतकर यह बता दिया की गाँव का खिलाड़ी भी विश्व पटल पर अपनी छाप छोड सकता है।
ललित मंडलोई शरदा विहार आवासीय विद्यालय भोपाल में अध्ययन के साथ वहीं रहकर वुडबॉल की प्रैक्टिस भी करते है। शरदा विहार आवासीय विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश तिवारी एवं श्री राजेन्द्र पाल ने खिलाड़ी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।