विद्यालयों के उन्नयन, भवन निर्माण सहित अन्य विषयों को लेकर की चर्चा, सौपा मांग पत्र
आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज भोपाल में आष्टा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों, विद्यालयों के उन्नयन, जर्जर भवनों के स्थान पर नए भवन निर्माण की स्वीकृति, खुले परिसरों वाले विद्यालयो की बाउंड्रीवाल निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण,विद्यालयों में मरम्मद कार्य आदि को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से वल्लभ भवन में भेंट की ।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने आष्टा विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी स्कूल शिक्षा मंत्री को सोपा । विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आज स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह जी से भेंट कर उन्हें आष्टा विधानसभा क्षेत्र में जो मिडिल स्कूल है उन्हें हाई स्कूल में एवं जो हाई स्कूल है उन्हें हायर सेकेंडरी के रूप में उन्नयन करने की सूची सौपी गई है ।
वही आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की स्वीकृति, जो विद्यालय जर्जर हो रहे है उनके स्थान पर नवीन भवन निर्माण कराने, विद्यालयों के परिसर की खुली जमीन को कवर करने हेतु बाउंड्रीवाल निर्माण तथा जिन विद्यालयों में मरम्मत का कार्य होना है उन विद्यालयों की सूची मरम्मद कार्य हेतु मंत्री जी को सौपी ।
भेंट के दौरान आज विस्तार से चर्चा कर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह जी को विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपनी आष्टा विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा संबंधी सभी मांगों को स्वीकृत करने एवं समस्याओं को हल करने को लेकर विस्तार से चर्चा की । शिक्षा मंत्री जी ने सभी समस्याओं को,मांगो को विस्तार से सुना एवं उन्हें हल करने का आश्वासन दिया ।