राजगढ़। पचोर में दशहरा मिलन का आयोजन: अंजुमन इस्लाम कमेटी का अनोखा प्रयास
अंजुमन इस्लाम कमेटी पचोर ने दशहरा मिलन का आयोजन किया। जिसमें असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मनाया गया। यह आयोजन गाँधी चौक पर रखा गया था, जिसमें जिला सादर नायब सदर मुबारक भाई और अल्पसंख्यक कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहमान पठान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
दशहरा मिलन का उद्देश्य:
दशहरा मिलन का उद्देश्य असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मनाना और समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देना है। अंजुमन इस्लाम कमेटी पचोर ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।
आयोजन में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:- जिला सादर नायब सदर मुबारक भाई- अल्पसंख्यक कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहमान पठान- अबरार भाई सागर बस- सत्तर भाई- बबलू पठान- शाकिर टायर- अजब खान- रजक मेव आदि अंजुमन इस्लाम कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।
आयोजन के बारे में:
अंजुमन इस्लाम कमेटी पचोर ने दशहरा मिलन का आयोजन करके समाज में एकता और सौहार्द का संदेश दिया है। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग एक साथ मिलकर जश्न मना सकते हैं और समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं।