हिंदू समाज की एकता ही देश की असली ताकत है।: श्री सिद्ध नाथ वर्मा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सुल्तानिया मंडल का पथ संचलन रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर संघ के जिला सह संघ चालक श्री सिद्धनाथ जी वर्मा ने स्वयंसेवकों और समाजजनों को संबोधित किया।
समाज परिवर्तन के बिंदु पर विस्तार से चर्चा
श्री सिद्धनाथ जी वर्मा ने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष के लक्ष्य और समाज परिवर्तन के बिंदु पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव नागरिक कर्तव्य और कुटुंब प्रबोधन के विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रहना होगा और मिलजुल कर काम करना होगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सुल्तानिया मंडल का पथ संचलन रविवार को संपन्न हुआ जिसमें संघ के जिला सह संघ चालक श्री सिद्धनाथ जी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष के लक्ष्य
और समाज परिवर्तन के बिंदु पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता ,पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव नागरिक कर्तव्य और कुटुंब प्रबोधन के विषय पर विस्तार से बताया तथा संघ के आगामी कार्यक्रम घर-घर व्यापक संपर्क ,समाजजन बैठक, प्रमुख जन गोष्ठी ,हिंदू सम्मेलन महाविद्यालय
तथा शालेय विद्यार्थी के कार्यक्रम ,लगातार 10 दिन गांव गांव में शाखा इत्यादि कार्यक्रम के बारे में स्वयंसेवको और समाजजन को बताया तथा सब भी जातियों की एकता ही हमारे भारत विशेषता है हिंदू समाज को एक रहना होगा, मिलजुल कर काम करना होगा।
जब जब भी सूचना हो तब तब सूचना का हमे अक्षरश: पालन करना चाहिए और नित्य एक घंटा या अधिक समय समाज के लिए देना चाहिए यही समाज के असली ताकत है ।
कार्यक्रम में खंड कार्यवाह श्री अरविंद जी नागर जिला, खंड,उपखंड तथा मंडल के अधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे।